बलरामपुर में कपड़ों से भरे ट्रक की टक्कर से बस में लगी आग, तीन यात्री जिंदा जले , नहीं हो सकी पहचान
बलरामपुर। फुलवरिया बाईपास पर सोमवार देर रात हुए दिल दहला देने वाले हादसे में यात्रियों से भरी एक बस आग की लपटों में घिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 यात्री घायल हुए हैं। छह की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
जानकारी के अनुसार बस सोनौली से दिल्ली जा रही थी और इसमें नेपाल के यात्री सवार थे। फुलवरिया बाईपास पर तेज रफ्तार से आ रहा कपड़ों से भरा ट्रक (UP21DT5237) बस (UP22AT0245) से जोरदार भिड़ गया। टक्कर के बाद बस सड़क किनारे लगी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई और瞬भर में आग भड़क उठी।
लपटें इतनी तेज थीं कि बस धू-धू कर जलने लगी। कई यात्री शीशे तोड़कर किसी तरह बाहर निकले और दूसरों को बचाने की कोशिश में जुट गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
टक्कर के बाद ट्रक में भी आग लग गई जिसे बाद में बुझाया गया। बस में सवार अधिकतर लोग नेपाल के थे। बस चालक और कंडक्टर का अभी तक पता नहीं चला है। मृतकों के शव बुरी तरह जल जाने से पहचान संभव नहीं हो पाई है।