दो मंदिरों में चोरी करने वाली गैंग का एक सदस्य गिरफ्तार, कई वारदातों को दे चुके अंजाम
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के बेमाली गांव के दो मंदिरों में चोरी करने वाली गैंग के एक सदस्य को करेड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस गैंग के आधा दर्जन से अधिक लोगों की अभी गिरफ्तारी शेष है। ये गैंग जिले में कई मंदिरों को निशाना बना चुकी है।
करेड़ा थाने के दीवान अर्जुन सिंह ने बताया कि बेमाली गांव में 12-13 अगस्त की रात चोरों ने संकट मोचक हनुमान मंदिर व छपरिया भैंरूजी के मंदिर पर धावा बोला। चोर यहां दानपात्र तोडक़र नकदी व चांदी के छत्र आदि चुरा ले गये थे। इसे लेकर ग्रामीणों ने पुलिस को रिपोर्ट दी, जिसमें संकट मोचक हनुमान मंदिर के दानपात्र से पांच लाख रुपये चोरी की बात कही थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की। इस मामले में पुर थाना क्षेत्र कंजर बस्ती देवली निवासी दुर्गेश पुत्र स्व. देवीलाल कंजर को गिरफ्तार किया गया है। जांच अधिकारी सिंह ने बताया कि इस गैंग के आधा दर्जन से अधिक लोगों की गिरफ्तारी शेष है। सिंह ने बताया कि यह गैंग गंगापुर, आसींद, रायपुर व कुंवारिया थाना इलाकों में स्थित कुछ मंदिरों में चोरियां कर चुकी है।