आसींद में कार-बाइक भिड़ंत: एक युवक की मौत, एक गंभीर घायल

Update: 2025-12-07 11:07 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। आसींद थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 158 पर नारिया नाडा चौराहे के पास कार और बाइक की टक्कर में 23 वर्षीय देवकरण पुत्र नारायण  प्रजापत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी दिनेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस के मुताबिक, दोनों युवक बाइक से अपने गांव धौली जा रहे थे, तभी सामने से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी। सूचना पर 108 एम्बुलेंस से दोनों को आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने देवकरण को मृत घोषित कर दिया। दिनेश की हालत गंभीर होने पर उसे भीलवाड़ा जिला अस्पताल और बाद में महात्मा गांधी अस्पताल रेफर किया गया।

हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है तथा रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Similar News