अपहरण के आरोपित को पुलिस ने कुएं से दबोचा, लंबे समय से थी तलाश

Update: 2025-12-08 12:59 GMT

भीलवाड़ा बीएचएन। नाबालिग बालिका के अपहरण और शारीरिक-मानसिक प्रताडऩा के आरोपों में लंबे समय से फरार चल रहा आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। बिजौलिया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार देर रात ग्राम चिताबड़ा में दबिश देकर आरोपी को कुएं पर सोते हुए धर दबोचा।

मांडलगढ़ थाने के गंभीर केस में था वांछित  

मांडलगढ़ थाने में अपहरण के मुकदमे में आरोपी चिताबड़ा निवासी मनोज उर्फ मनित 28 पुत्र राधेश्याम कंजर काफी समय से फरार चल रहा था। आरोपी की तलाश वृत्ताधिकारी मांडलगढ़ के आदेशों पर की जा रही थी।

कुएं के पास छिपकर सो रहा था 

बीती रात मुखबिर ने पुलिस को आरोपी के गांव में लौटने की सूचना दी। टीम ने घेराबंदी की और कुएं के पास सो रहे आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया।

  अपहरण और प्रताडऩा का आरोप

पुलिस के अनुसार आरोपी ने नाबालिग बालिका का जबरन अपहरण किया और उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त किया। आरोपित को दबोचने वाली टीम में थाना प्रभारी स्वागत पांडिया, एएसआई नरेश कुमार, कांस्टेबल नरेंद्र, हेमराम और विश्राम शामिल थे। 

Similar News