घर से लापता छह साल के मासूम की कुएं में मिली लाश, फैली सनसनी, तीन बहनों का इकलौता भाई था, छाया शोक

Update: 2025-12-08 14:41 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। नयाखेड़ा गांव से रविवार दोपहर अचानक लापता हुये छह साल के बालक की लाश सोमवार को खेतों के रास्ते पर स्थित कुएं में मिली। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई। बताया गया है कि यह बालक तीन बहनों का इकलौता भाई था।

रायला थाना प्रभारी मूलचंद वर्मा ने बताया कि रूपाहेली पंचायत के नयाखेड़ा गांव के कैलाश पुत्र हीरालाल खारोल ने रविवार रात आठ बजे थाने पर उपस्थित होकर सूचना दी कि उसका छह साल का बेटा देवराज दोपहर तीन बजे घर से निकला और लापता हो गया। आस-पास उसकी काफी तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चला।

पुलिस ने इस सूचना के बाद से लापता बालक की तलाश शुरु कर दी। साथ ही परिजन भी देवराज को ढूंढ रहे थे। इस बीच, सोमवार सुबह घर से करीब 300 मीटर की दूरी पर खेतों के रास्ते में स्थित कुएं में देवराज के चप्पल तैरते मिले।

पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाकर कुएं में तलाश करवाई तो देवराज का शव मिला। शव को कुएं से निकलवा कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। थाना प्रभारी का कहना है कि संभवतया बालक खेल-खेल में कुएं में जा गिरा और डूबने से उसकी मौत हो गई।

कुएं पर एक फीट की दीवार है। उन्होंने बताया कि देवराज तीन बहनों का इकलौता भाई था। उधर, देवराज की मौत को लेकर परिजनों का रो-रोकर जहां बुरा हाल है, वहीं गांव में भी शोक छाया हुआ है। 

Similar News