भीलवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई-: ट्रक से 3 करोड़ 32 लाख का 665 किलो गांजा बरामद, चालक गिरफ्तार

By :  prem kumar
Update: 2025-01-02 12:09 GMT




 भीलवाड़ा बीएचएन। जिला पुलिस की डीएसटी टीम ने बिजौलियां पुलिस के साथ कार्रवाई करते हुये एक ट्रक से 665 किलो 50 ग्राम गांजा बरामद कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस गांजे की कीमत 3 करोड़, 32 लाख 75 हजार रुपये बताई है। बता दें कि गांजा के खिलाफ भीलवाड़ा पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।

जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह ने बताया कि भीलवाड़ा डीएसटी टीम ने बिजौलियां पुलिस को सूचना दी कि एक ट्रक जो कोटा की ओर से आ रहा है, उसामें अवैध मादक पदार्थ गांजा भरा हुआ है, जो हाइवे से होकर आगे जायेगा। इस सूचना पर बिजौलियां थाना प्रभारी ने मय टीम के डीएसटी की सूचना के मुताबिक नेशनल हाइवे 27 स्थित केसरगंज कट पर पहुंचे और नाकाबंदी शुरु की। इस दौरान एक ट्रक को रोका। तलाशी लेने पर उसमें 665 किलो 50 ग्राम गांजा मिला, जिसे ट्रक सहित जब्त कर धनोप माताजी, फूलियाकलां निवासी चालक भागचन्द लुहार28 पुत्र शिवराज लुहार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक ने बरामद गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत 3 करोड़, 32 लाख 75 हजार रुपये बताई है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच प्रशिक्षु आईपीएस जतिन जैन को सौंपी है।

पुलिस अधीक्षक सिंह ने बताया कि चालक से पूछताछ कर यह जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है कि वह यह गांजा कहां से लाया और कहां ले जा रहा था। इसकी सप्लाई कहां और किसको होनी थी। इस तस्करी में कौन-कौन लोग लिप्त हैं। फिल्हाल कार्रवाई और पूछताछ जारी है। 

Similar News