छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा: निर्माणाधीन प्लांट की चिमनी गिरने से 8 की मौत, कई मजदूर दबे

Update: 2025-01-09 13:43 GMT

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के सरगांव थाना क्षेत्र के रामबोड़ गांव में निर्माणाधीन कुसुम प्लांट में बड़ा हादसा हो गया। लोहे की पाइप निर्माण के लिए तैयार हो रही फैक्ट्री की चिमनी गिरने से 25 से अधिक लोग मलबे में दब गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, 8-9 लोगों की मौत होने की आशंका है।

 घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हादसे की गंभीरता को देखते हुए आसपास के क्षेत्रों से भी राहत और बचाव दल बुलाए गए हैं।बताया जा रहा है कि प्लांट निर्माण के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई थी, जिससे यह हादसा हुआ। फिलहाल, घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।


कुसुम पावर प्लांट में हुई इस दुर्घटना को लेकर कई कर्मचारियों ने प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि प्लांट की मशीनों और स्ट्रक्चर की समय पर जांच नहीं की गई थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। इसके साथ ही प्लांट विस्तार के दौरान सुरक्षा के उपायों को नजरअंदाज किया गया।

रेस्क्यू टीम को देर से मिली अनुमती

 हादसे के बाद प्लांट प्रशासन ने तुरंत रेस्क्यू टीम को अंदर जाने से रोक दिया। काफी शोर-शराबे और कर्मचारियों के दबाव के बाद ही बचाव कार्य शुरू किया जा सका। फिलहाल, रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर जुटी हुई है और मलबे से लोगों को निकालने का प्रयास कर रही है।

Tags:    

Similar News