"फर्जीवाड़े का खेल या झूठा बवाल? SOG ने तहसीलदार कंचन का कराया मेडिकल, रिपोर्ट पर टिकी सबकी नज़रें!

Update: 2025-09-05 13:23 GMT



भीलवाड़ा( हलचल)। करेड़ा की कार्यवाहक तहसीलदार कंचन चौहान पर लगे फर्जी दिव्यांग प्रमाण-पत्र के आरोप ने पूरे इलाके में खलबली मचा दी है। शुक्रवार को एसओजी ने उन्हें बुलाकर मेडिकल जांच करवाई। अब सबकी आंखें उसी रिपोर्ट पर टिकी हैं, जिससे सच का राज़ खुलेगा।

कंचन चौहान पर आरोप है कि उन्होंने RAS परीक्षा में दिव्यांग श्रेणी का फायदा उठाने के लिए नकली सर्टिफिकेट का इस्तेमाल किया। शिकायत मिलते ही मामला तूल पकड़ गया और एसओजी हरकत में आ गई। 3 सितंबर को नोटिस देकर बुलाया गया और जांच की औपचारिकता पूरी की गई।

शहर में इस वक्त चर्चा गर्म है—

👉 कुछ लोग कह रहे हैं, “अगर आरोप सही निकले तो यह बड़ा घोटाला साबित होगा।”

👉 वहीं दूसरे कह रहे हैं, “यह सब बेवजह का बवाल है, सच्चाई सामने आते ही सब साफ हो जाएगा।”

लोग चौराहों, चाय की दुकानों और ऑफिसों में यही सवाल पूछते दिख रहे हैं—

“क्या सच में फर्जीवाड़ा हुआ है या यह महज़ एक राजनीतिक चाल है?”

अब सबको इंतज़ार है मेडिकल रिपोर्ट का, क्योंकि वही तय करेगी कि यह मामला “फर्जी सर्टिफिकेट का खेल” है या सिर्फ “अनावश्यक बवाल”।


Similar News