शक्करगढ पुलिस की कार्यवाही: कपास की ओट में अफीम की अवैध खेती, 17 हजार 600 पौधे जब्त, खेत मालिक नहीं लगा हाथ
भीलवाड़ा- शक्करगढ़। जिले की शक्करगढ़ पुलिस ने कपास की ओट में उगाये अफीम के 17 हजार 600 पौधे जब्त किये हैं। पुलिस अब अफीम की खेती करने वाले की तलाश कर रही है।
जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव के आदेश से मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत एएसपी राजेश आर्य के निर्देशन व डीएसपी जहाजपुर नरेंद्र पारीक के सुपरविजन व शक्करगढ़ थाना प्रभारी हेमराज मीणा के नेतृत्व में टीम गठित की गई। थाना प्रभारी मीणा को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि माल का खेड़ा निवासी शिवराज पुत्र मोहन मीणा के शक्करगढ़ सरहद में स्थित खेत में शिवराज मीणा द्वारा कपास व जेई की फसल के बीच अवैध अफीम डोडा पोस्त के पौधे उगा रखे है। सूचना पर थाना प्रभारी मय जाब्ता शक्करगढ़ से माल का खेड़ा जाने वाली सडक़ पर भोपालपुरा से करीबन 500 मीटर आगे खेत पर दबिश दी, जहां खेत में अफीम के पौधे जिनके डोडे व फूल लगे हुए तथा पौधे छोटे व बड़े अलग अलग आकार के एवं पौधे खड़े मिले। जहां पर खेत व कुएं पर व खेत के पास बने एक मकान पर खेत मालिक की तलाश की गई तो वहां कोई नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने खेत में उगे अफीम डोडा पोस्त के हरे पौधेजब्त कर गिनती की तो 17 हजार 600 अफीम के हरे पोधे पाये गये जिनको प्लास्टिक के 38 कट्टों में भरा जाकर वजन किया गया तो कट्टे सहित हरे पोधों का कुल वजन 813.300 किलोग्राम होना पाया गया। पुलिस ने अफीम के पौधे जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरु कर दी गई। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ दीवान सियाराम, कांस्टेबल आशीष (विशेष योगदान), योगेश, गजवीर, रोहिताश, जगदीश, एक अन्य कांस्टेबल जगदीश, हेतराम, रामराज, प्रभुलाल, संदीप शामिल थे।