21 साल पुराने केस का आरोपी सरवर खां गिरफ्तार, घोषित था 5 हजार रुपए का इनाम, दिल्ली जाते दबोचा पुलिस ने
भीलवाड़ा BHN. पुलिसअधीक्षक के निर्देशन में जिला स्पेशल टीम ने 21 साल से फरार चल रहे एनडीपीएस एक्ट के मामले के ₹5000 के ईनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश चौधरी के नेतृत्व में की गई।
गिरफ्तार आरोपी सबलपुरा थाना कोटडी निवासी सरवर खां पुत्र मेहराब खां कायमखानी बताया गया है। वह पिछले दो दशकों से पुलिस की पकड़ से बचता फिर रहा था।
सूरत से दिल्ली जाते समय पकड़ा गया आरोपी
पुलिस टीम को आरोपी के सूरत (गुजरात) से दिल्ली जाने की जानकारी मिली, जिसके बाद टीम ने उदयपुर रोड स्थित टोल प्लाजा पर घेरा डालकर उसे दबोच लिया।आरोपी को तुरंत हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया।
गिरफ्तारी से बचने के लिए बदला आधार कार्ड
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तारी से बचने के लिए सरवर खां ने अपने आधार कार्ड में गांव का नाम बदलकर दूसरे गांव में रहना शुरू कर दिया था, ताकि पहचान छिपी रहे।
न्यायालय ने भेजा जेल
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
