जयपुर में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, तेज रफ्तार थार ने मचाई तबाही

Update: 2025-10-22 08:23 GMT


 

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर से बुधवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। चोमू इलाके के रामपुरा पुलिया के पास तेज रफ्तार थार ने तीन मोटरसाइकिलों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक, मृतक परिवार खाटू श्यामजी मंदिर के दर्शन करके घर लौट रहा था। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह घायलों को चोमू के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। बाद में गंभीर रूप से घायल तीन लोगों ने जयपुर के एसएमएस अस्पताल में दम तोड़ दिया।

🕯️ मृतकों की पहचान:

वीरेंद्र श्रीवास्तव (55)

सुनील श्रीवास्तव (50)

श्वेता श्रीवास्तव (26)

लकी श्रीवास्तव (30)

पुलिस के अनुसार, हादसे के बाद थार चालक मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश के लिए टीमें गठित कर ली गई हैं। तीन घायलों का उपचार जयपुर के एसएमएस अस्पताल में जारी है।

Similar News