30 लीटर अवैध शराब के साथ शांति भंग में पिता- पुत्र सहित 5 गिरफ्तार

बिजौलियाँ |भीलवाड़ा पुलिस कप्तान धर्मेंद्र सिंह यादव द्वारा चलाए जा रहे हैं अवैध शराब निर्माण व परिवहन तथा अपराधी गतिविधियों पर प्रभावित नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत काश्या चौकी प्रभारी थाना बिजौलियाँ मय जाप्ते गस्त के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाईकिल पापडबड की तरफ से सिंगोली मध्यप्रदेश आने वाले कच्चे रास्ते पर आते हुए मोटरसाईकिल चालक सत्तू लाल उर्फ सत्या कंजर के कब्जे से 30 लीटर हाथ कसीद शराब से भरा हुआ ड्रम जप्त कर अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल आर जे 06 बी. एल. 0772 को भी जप्त किया गया है। गश्त के दौरान ही काफी लम्बे समय से मारपीट के प्रकरण में न्यायालय से जारी स्थाई गिरफ्तारी वारण्ट दुर्गा शंकर बलाई निवासी राणाजी का गुढा को को भी गिरफ्तार किया है। इसी के साथ मुकदमा नंबर 33/2025 धारा 304 बी एन एस में काफी लम्बे समय से फरार चल रहे वांछित अभियुक्त शैतान कंजर निवासी चिताबडा को डिटेन किया गया है। एक और कार्यवाही करते हुए शराबी पिता-पुत्र जो मुख्य सड़क पर शराब के नशे में झगडा कर रहे थे जिन्हे भी शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।
मौके पर पुलिस टीम- नरेश कुमार, नरेन्द्र,शिवपाल,रणजीत,हेमराम पुलिस थाना बिजोलिया मौजूद रहे |


