बिजोलिया में चंबल परियोजना के फिल्टर पंप भवन में भीषण आग, लाखों का नुकसान
By : मदन लाल वैष्णव
Update: 2025-07-31 07:45 GMT

बिजोलिया । कांस्या क्षेत्र में चंबल परियोजना के तहत स्थापित फिल्टर पंप भवन में गुरुवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने की घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, देर रात से जारी बारिश के चलते विद्युत ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे आग भड़क उठी। घटना की सूचना मिलते ही कांस्या चौकी प्रभारी नरेश सुखवाल मौके पर पहुंचे और तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू करवाया। हालात की गंभीरता को देखते हुए मांडलगढ़ और भीलवाड़ा से दमकल की गाड़ियां बुलाई गई। कड़ी मशक्कत के बाद 2 घंटे में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। चंबल परियोजना कांस्या के एक्सईएन महावीर प्रसाद मीणा ने बताया कि आग की वजह से करीब 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।