भीलवाड़ा (हलचल) । शहर की एकता कॉलोनी में गांजा लेने गये युवक को एक अन्य युवक ने चाकू मार दिया। चाकूबाजी की इस घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। हमले में घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। प्रताप नगर पुलिस हमलावर की तलाश में जुटी है।
प्रताप नगर थाने के सहायक उप निरीक्षक उदयलाल ने बीएचएन को बताया कि जवाहरनगर निवासी लक्ष्मण उर्फ लखन पुत्र पूरणचंदचारण ने चाकूबाजी को लेकर रिपोर्ट दी है। लक्ष्मण का बेटा आनंद चारण 20 सोमवार सुबह नौ बजे घर से निकला। गोगा (गांजा) पीता है, जो की गोगा पुडिय़ा लेने यूनिस के घर गया। यूनिस वहां नहीं मिला। यूनिस के छोटे भाई कालू ने आनंद के साथ गाली-गलौच करते हुये चाकू से हमला किया। चाकू का वार आनंद के पेट में लगा, जिससे वह घायल हो गया। आनंद को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उधर, पुलिस ने लक्ष्मण की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरु कर दी।