हाइवे पर हादसा-: वैन-वेगनआर में सीधी भिड़ंत, सात घायल
भीलवाड़ा बीएचएन। शंभुगढ़ थाना सर्किल में वैन और वेगनआर कार की सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों वाहनों में सवार सात लोग घायल हो गये, जिन्हें गुलाबपुरा अस्पताल भेजा गया है।
हैडकांस्टेबल राजाराम ने बताया कि थाना सर्किल में हाइवे स्थित खेजड़ी के पास गुरुवार को एक वैन और वेगन आर कार की सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गये। वहीं इन वाहनों मेंसवार आजाद नगर, खेजड़ी निवासी राजेश 25 पुत्र छोटू रावत, डेलांस, करेड़ा निवासी नारायण 14 पुत्र पारस कुमावत, इसकी मां लादी देवी 40, प्रेम देवी 60 पत्नी सुवालाल, रामेश्वर 35 पुत्र सुवालाल कुमावत, लक्ष्मीलाल 26 पुत्र सुखलाल कुमावत व सुवालाल 65 पुत्र जोरु कुमावत घायल हो गये। सूचना पर 108 एंबुलेंस व शंभुगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को एंबुलेंस से गुलाबपुरा अस्पताल भिजवा दिया गया। पुलिस दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को थाने ले गई।