आजाद नगर में वाहनों में अवैध गैस रिफलिंग पर कार्रवाई, 39 सिलेंडर बरामद
By : prem kumar
Update: 2025-04-05 15:37 GMT
भीलवाड़ा बीएचएन। अवैध रूप से वाहनों में घरेलु गैस रिफलिंग के एक ठिकाने पर शनिवार को रसद विभाग और पुलिस ने दबिश देकर 39 गैस सिलेंडर, मोटरें व एक कांटा जब्त किया है। यह कार्रवाई शहर के आजाद नगर में की गई।
प्रताप नगर थाने के सहायक उप निरीक्षक शिवराज ने बताया कि आजाद नगर में अवैध रूप से वाहनों में गैस रिफलिंग की शिकायत मिलने के बाद सदर विभाग के अमरेंद्र सिंह के साथ पुलिस टीम ने दबिश दी। मौके पर एक मकान के पास स्थित बाड़े में कार्रवाई करते हुये 39 गैस सिलेंडर, रिफलिंग के काम ली जा रही 6 मोटरें और एक कांटा जब्त किया गया। जब्त सिलेंडर में 10 भरे हुये, जबकि 29 खाली थे। एएसआई ने बताया कि रिफलिंग का यह कार्य गोपाल 38 द्वारा किया जा रहा था।