भीलवाड़ा बीएचएन। ओडों का खेड़ा गांव के एक प्रौढ़ की गुरुवार को टहनियां काटते समय पेड़ से गिरने से मौत हो गई। शव को आसींद अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ लोगों ने प्रौढ़ की मौत मारपीट से होने की आशंका जता दी। इसके चलते देर रात तक पुलिस ने समझाइश की। इसके बाद शुक्रवार सुबह शव का पोस्टमार्टम हो सका।
करेड़ा थाने के सहायक उप निरीक्षक रेवत सिंह ने बताया कि ओडों का खेड़ा निवासी प्रभूलाल पुत्र नाथूलाल गुर्जर गुरुवार दोपहर पेड़ पर चढक़र टहनियां काट रहा था। जहां से वह नीचे गिर पड़ा। उसे गंभीर चोट आई। परिजन उसे आसींद अस्पताल ले गये, जहां उसकी मौत हो गई। सूचना पर करेड़ा थाने से एएसआई सिंह अस्पताल पहुंचे, जहां परिजनों ने उक्त घटना की जानकारी पुलिस को दी। इस बीच, कुछ लोग वहां पहुंचे, जिन्होंने प्रभुलाल की मौत बागरिया जाति के लोगों द्वारा मारपीट करने से होने की शंका जाहिर की। इसे लेकर हंगामा खड़ा हो गया। रात करीब दस बजे तक पुलिस व दोनों पक्षों के बीच बातचीत चलती रही, जिससे शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका।
शुक्रवार सुबह मृतक के भाई भैंरूलाल ने प्रभु की मौत टहनियां काटते समय पेड़ से गिरने से होने की रिपोर्ट दी। इसके बाद ही पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। हादसे के कारणों की पुलिस जांच कर रही है।