आसींद : कुएं से बरामद लापता युवक का शव, पिता अस्पताल में, पीछे रह गई मासूम बेटी
भीलवाड़ा (हलचल)।
आसींद थाना क्षेत्र के बड़ा खेड़ा गांव में शनिवार सुबह एक सरकारी कुएं से तीन दिन से लापता युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौत की खबर से गांव में गम का माहौल छा गया और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
जानकारी के अनुसार, बड़ा खेड़ा निवासी **कन्हैयालाल पुत्र पोखर लाल** (खेती का कार्य करता था) 13 अगस्त की दोपहर घर से निकला था। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने रिश्तेदारों और आसपास तलाश की, पर कोई पता नहीं चला। इसके बाद 14 अगस्त को आसींद थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
शनिवार को ग्रामीणों को सरकारी कुएं में एक शव तैरता दिखाई दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। शव की पहचान कन्हैयालाल के रूप में हुई। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
ग्रामीणों के अनुसार मृतक के पिता बीमारी के चलते अहमदाबाद में अस्पताल में भर्ती हैं। बेटे की मौत की खबर ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है।कन्हैयालाल के पीछे उसकी मासूम दो वर्षीय बेटी निकिता है, जो अभी पिता के साये से महरूम हो गई। घटना से पूरा गांव शोक में डूब गया।
---
👉 यह खबर अखबार में **मुख्य शीर्षक, उपशीर्षक और मार्मिक बॉडी टेक्स्ट** के रूप में छपने लायक है।
क्या आप चाहेंगे कि मैं इसका एक **संक्षिप्त संस्करण (छोटी खबर)** भी बना दूँ, ताकि उसे **साइड कॉलम या ब्रेकिंग बॉक्स** में इस्तेमाल किया जा सके?
