आठ माह पहले नाता विवाह करने वाली भीलवाड़ा की बेटी की सरवाड़ में संदिग्ध मौत, पति-ससुर पर परेशान कर मारने का आरोप
भीलवाड़ा बीएचएन । करीब आठ माह पहले नाता विवाह करने वाली भीलवाड़ा की बेटी की सरवाड़ में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शव को ससुराल वाले छापड़ेल ले आये, जिसे पीहर पक्ष की सूचना पर पारोली पुलिस ने कब्जे में लेकर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। इस बीच, पिता ने मृतका के पति व ससुर पर बेटी को दहेज की मांग कर परेशान करने व मार देने का आरोप लगाते हुये पुलिस को रिपोर्ट दी।
पारोली थाने के दीवान रामेश्वरलाल मीणा के अनुसार, पटेलनगर, बंजारा बस्ती, भीलवाड़ा निवासी बहादुर पुत्र घीसू बंजारा की बेटी पिस्ता का नाता विवाह छापड़ेल निवासी मुकेश पुत्र मन्ना बंजारा के साथ किया था। इसके बाद से मुकेश, परिवार सहित रीको एरिया कच्ची बस्ती सरवाड़ में रहकर मजदूरी कर रहा था। बीती रात पिस्ता की े संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शव को ससुराल वाले छापड़ेल ले आये। इस बीच, शुक्रवार सुबह पारोली थाना पुलिस ने पिस्ता के पीहर पक्ष की सूचना पर थाना प्रभारी प्रभातीलाल मय जाब्ता छापड़ेल पहुंचे और पिस्ता का शव कब्जे में लेकर कोटड़ी अस्पताल ले गये। जहां मृतका के पिता बहादुर बंजारा ने पुलिस को रिपोर्ट दी, जिसमें बताया कि उसकी बेटी से ससुराल वाले 2 लाख रुपये की मांग कर परेशान कर रहे थे। बहादुर का आरोप है कि इसी के चलते उसकी बेटी को पति व ससुर ने फांसी लगाकर मार दिया। पुलिस ने बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। साथ ही पिता की रिपोर्ट पर मृतका के पति व ससुर के खिलाफ अपराध धारा 306 के तहत जीरो नंबरी एफआईआर दर्ज की है। यह रिपोर्ट घटनास्थल सरवाड़ थाने का होने से अग्रिम कार्रवाई के लिए वहां भेजी जायेगी।