bhilwara: धूमधाम से मनी होली, जुमे की नमाज शांति से

Update: 2025-03-14 18:18 GMT
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा हलचल    जिले में शुक्रवार को  धूमधाम से होली मनाई गई। सुबह से ही लोगों ने एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाए। इसके साथ ही एक-दूसरे को बधाई और मिठाइयां देकर इस उत्सव का आनंद लिया। होली के मौके पर घरों में पारंपरिक व्यंजनों का लुत्फ उठाया गया।वहीं, होली के दिन ही इस्लामी महीने रमजान के दूसरे शुक्रवार की नमाज भी पढ़ी गई। इसको देखते हुए   सुरक्षा के व्यापक इंतजाम देखने को मिले । इस दौरान कई शहर में पुलिस ने गश्त और पिकेटिंग बढ़ा दी।

 भीलवाड़ा जिले  में होली(Holi 2025) को लेकर प्रशासन ने व्यापक व्यवस्थाएं की थी।  सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया था। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से   संवेदनशील इलाकों पर कड़ी निगरानी रखी इसके साथ ही ट्रैफिक और शहर के पुलिस कर्मियों ने संयुक्त पिकेट स्थापित किए और शराब पीकर गाड़ी चलाने और यातायात उल्लंघन की जांच के लिए प्रमुख चौराहों पर विशेष टीमें तैनात की गईं।

भीलवाड़ा में दोदिन पर्व हुई घटना के बाद  प्रशासन ने अधिक सतर्कता बरती। कड़ी सुरक्षा के बीच उत्सव और मस्जिद में   जुमे की नमाज  शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। 



 

 भीलवाड़ा में धुलंडी पर पहले की तरह रंग खेलने का जूनून नजर नहीं आया   सुबह से ही बच्चों की टोलियां गली-मोहल्ले में एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाने के लिए निकल   है।  बच्चे और युवा धूलंडी के पर्व को रंग और गुलाल की मस्ती के साथ उत्साह के साथ मनाते नजर आया .खासकर बहरी कॉलोनियों में  रंग और गुलाल की मस्ती देखी   है।  युवा   अपने टू व्हीलर पर घूमकर और एक-दूसरे को होली की बधाइयां देते हुए रंग गुलाल उड़ाते रहे हैं। कई महिला मंडल द्वारा पार्कों में होली मिलन का आयोजन किया गया है,जहां ग्रुप के साथ में महिलाएं पुरुष एक दूसरे को रंग लगाकर होली खेली .


 



खाटू श्याम मंदिर में भक्तों ने बाबा के साथ जमकर गुलाल से होली खेली, भक्ति भजन गाए और फिर जमकर डांस किया। बड़ी संख्या में श्याम भक्त मंदिर पहुंचे बाबा के दर्शन किए और बाबा को गुलाल से होली खिलाई ,इसके बाद भक्तों ने आपस में एक दूसरे पर रंग डालकर बधाई दी और जमकर होली खेली।



 


आनंद धाम हवेली में ठाकुर जी के साथ होली खेलने भक्त पहुंचे। यहां ठाकुर जी निज मंदिर से बाहर आए और भक्तों के साथ जमकर गुलाल से होली खेली।इस दौरान ठाकुर जी को केसर और चंदन का टीका लगाया गया।उन्हें झूले में झूले में झुलाया गया ।ठाकुर जी के भजनों की प्रस्तुति हुई जिस पर भक्त बड़ी संख्या में झूमते गाते और भक्तिमय आनंद के वातावरण में उत्साह के साथ नजर आए।


भीलवाड़ा में उत्साह से होली  


भाजपा के वरिष्ठ नेता विट्ठल शंकर अवस्थी रग में रगे


  


आरसी व्यास कॉलोनी सेक्टर 4A to 4H के महिला मंडल द्वारा फाग उत्सव  अहिल्याबाई गार्डन में मनाया गया.   सुनीता सुराणा ने बताया कि भागवत उत्सव में कॉलोनी के लगभग 200 महिला और पुरुषों ने फाग की ड्रेस में आनंद लिया दिनेश दिनेश गंधर्व एवं पार्टी द्वारा संगीत में सहयोग रहा 

इस कार्यक्रम के पश्चात रात्रि 11:30 बजे गार्डन में ही होलिका दहन किया गया जिसमें विशेष रूप से मंगाए गए कंडो की होली चलाई गई उसमें प्रहलाद को होलिका दहन के समय निकाल लिया गया होलिका दहन में कॉलोनी समिति अध्यक्ष चंडालिया जी Gagrani जी बागडोदिया जी तथा कॉलोनी के सभी सदस्यों ने सहयोग किया



 धूलडी के पावन अवसर पर बिलिया श्याम संग खेली गुलाल से होली





 


श्याम के भजनों की प्रस्तुति ज्योति शर्मा ,सोनू तेली ने दी भजन कार्यक्रम में बिंदु छिपा,कृष्णा तेली, रुक्मिणी लुहार, निर्मला छिपा, शांति धोबी, मंशा सुवालका, मोना, सोना, हर्षिता धोबी, उमा देवी, सीता देवी, लीला सुवालका , कमली गाडरी , गीता , सरिता व सभी समाज की महिलाएं उपस्थित थी



Similar News