चित्तौड़गढ़ में CBN की बड़ी कार्रवाई: पिकअप से 1238 किलो डोडाचूरा जब्त, आरोपी फरार

चित्तौड़गढ़ (हलचल)। श्रीपुरा तिराहा क्षेत्र में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (सीबीएन), कोटा की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पिकअप वाहन से 1238.970 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा बरामद किया है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें आरोपी मौके से फरार हो गया।
सीबीएन को सूचना मिली थी कि गुजरात नंबर की एक पिकअप गाड़ी नीमच क्षेत्र से भारी मात्रा में डोडाचूरा लेकर जोधपुर जा रही है। इस पर उप नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुंदेल के निर्देशन में एक टीम गठित की गई और संदिग्ध वाहन की तलाश शुरू की गई।
टीम ने चित्तौड़गढ़ के श्रीपुरा तिराहा क्षेत्र में निगरानी बढ़ाई। थोड़ी ही देर में संदिग्ध पिकअप गाड़ी वहां से गुजरती दिखाई दी। अधिकारियों ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो चालक ने वाहन नहीं रोका और कनेरा से भावलिया गांव की ओर कच्चे रास्ते में भागने लगा।
पिकअप को रोकने के लिए अधिकारियों ने हवाई फायर भी किया, लेकिन चालक नहीं रुका। टीम ने उसका कई किलोमीटर तक पीछा किया। बारिश और अंधेरे का फायदा उठाकर चालक एक स्थान पर गाड़ी छोड़कर भाग गया।
पुलिस ने मौके से पिकअप को कब्जे में लेकर उसमें भरा 1238.970 किलो डोडाचूरा जब्त किया है। गाड़ी के मालिक और चालक की पहचान के प्रयास जारी हैं। सीबीएन ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस कार्रवाई से ड्रग माफियाओं में हड़कंप मच गया है और जिले में नारकोटिक्स तस्करी के नेटवर्क पर एक और बड़ा प्रहार माना जा रहा है।
बोलेरो की तलाशी लेने पर उसमें से कुल 1238.970 किलोग्राम डोडाचूरा बरामद किया गया। यह नशीला पदार्थ बिना किसी लाइसेंस के अवैध रूप से ले जाया जा रहा था। यह मात्रा बहुत ज्यादा है और इससे साफ है कि यह तस्करी किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा हो सकती है।
सीबीएन ने डोडा चूरा और पिकअप को एनडीपीएस एक्ट 1985 की धाराओं के तहत जब्त कर लिया है। आगे की जांच की जा रही है और चालक की तलाश भी जारी है।