बद्रीनाथ हाईवे पर बेकाबू हुई बस, 7 जवान घायल

चमोली पर्वतीय सड़कों पर जरा सी चूक ज़िंदगी पर भारी पड़ सकती है और उत्तराखंड के चमोली में ऐसा ही एक मंजर सामने आया, जब वीरता का प्रतीक बने सेना के जवान खुद एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। बुधवार सुबह बद्रीनाथ हाईवे पर सेना के जवानों से भरी एक बस अचानक बेकाबू हो गई और पहाड़ी से टकराकर पलट गई। हादसे में 31 जवानों की जान पर बन आई, जिनमें से 7 जवान घायल हो गए हैं।
बस में कौन थे सवार और हादसा कहां हुआ?
घटना उस वक्त हुई जब प्राइवेट कंपनी की यह बस जोशीमठ से रायवाला जा रही थी। बस में कुल 31 सेना के जवान सवार थे। जैसे ही बस चमोली जिले के सोनला क्षेत्र में पहुंची, चालक संतुलन खो बैठा और वाहन पहाड़ी से जा टकराया। झटका इतना तेज़ था कि बस पलट गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
घायलों का हाल जानने पहुंचे अधिकारी, इलाज के दिए निर्देश
पुलिस ने घायलों को तत्काल एम्बुलेंस से कर्णप्रयाग के उपजिला अस्पताल भिजवाया। घटना की गंभीरता को देखते हुए उपजिलाधिकारी सोहन सिंह रांगड़ स्वयं अस्पताल पहुंचे और घायल जवानों से मुलाकात की। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि घायलों को प्राथमिकता के साथ बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए।