भरतपुर में बवाल: जाम खुलवाने पहुंची पुलिस पर पथराव, सीओ सहित कई पुलिसकर्मी घायल — 3 गाड़ियां क्षतिग्रस्त
भरतपुर। जिले के बयाना थाना क्षेत्र में मंगलवार को जमीनी विवाद के बाद ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे पर भीमनगर तिराहे को जाम कर दिया। जब पुलिस ने जाम हटाने की कोशिश की तो ग्रामीणों ने अचानक पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान सीओ कृष्ण राज जांगिड़ की गाड़ी का शीशा टूट गया और कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। तीन पुलिस गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं।
जमीनी विवाद बना तनाव का कारण
गढ़ी बाजना थाना क्षेत्र के गुर्धा गांव में रास्ते की जमीन को लेकर सियाराम, भरत सिंह गुर्जर और महाराज सिंह, बृजेंद्र जाटव के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। दोनों पक्षों ने पहले भी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने दोनों को एसडीएम कोर्ट से पाबंद किया था, लेकिन संतुष्ट न होने पर ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
भीड़ हुई उग्र, पथराव से मचा हड़कंप
मामले की सूचना पर एडिशनल एसपी हरिराम कुमावत, सीओ कृष्ण राज जांगिड़ और नायब तहसीलदार वैशाली धाकड़ मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने भीड़ को समझाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ उग्र हो गई और अचानक पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने हालात बिगड़ते देख लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया। राहगीरों ने दुकानों में शरण लेकर अपनी जान बचाई।
अतिरिक्त बल तैनात
स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए क्यूआरटी और आसपास के थानों से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। कई वाहनों के शीशे टूट गए और इलाके में तनाव व्याप्त हो गया।
जांच और सख्त कार्रवाई की तैयारी
एडिशनल एसपी हरिराम कुमावत ने कहा, *“हमलावर ग्रामीणों की पहचान की जा रही है। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।”* शाम 7:12 बजे तक क्षेत्र में स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन तनाव बना हुआ है। प्रशासन ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
