कन्नौज: रेलवे स्टेशन पर गिरा निर्माणाधीन लेंटर, 26 मजदूर मलबे में दबे
नई दिल्ली। कन्नौज में शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। यहां निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन का लेंटर ढाई बजे के करीब अचानक भर-भराकर ढह गया। लेंटर के नीचे करीब 20 से 25 मजदूर काम कर रहे थे। लेंटर के मलबे में मजदूरों के दबे होने की आशंका है।
फिलहाल, मलबा हटाया जा रहा है। घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस पहुंच चुकी हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, शटरिंग टूटने से घटना हुई है। बचाव कार्य में मदद के लिए लखनऊ से एसडीआरएफ को बुलाया गया है।
13 करोड़ की लागत से हो रहा निर्माण
बता दें कि शहर में अमृत भारत योजना के तहत 13 करोड़ की लागत से रेलवे स्टेशन को हवाई अड्डे की तरह विकसित किया जा रहा है। इससे स्टेशन का पुनर्निमाण का काम चल रहा है। स्टेशन के एक ओर तीन दिन पहले से लेंटर डाला जा रहा था। शनिवार दोपहर लोहे की शटरिंग के साथ लेंटर गिर गया।