मांडल थाना इलाके में बदमाश बेखौफ-: घर में घुसे लुटेरों ने महिला को खाट से उठाकर नीचे पटका, सोने की नथ लूट ले गये, दोनों पैर टूटे, दहशत में ग्रामीण

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के मांडल थाना इलाके में अपराधी बेखौफ और बेलगाम है। ऐसे ही अपराधियों ने बीती रात एक मकान पर धावा बोला और अंदर सो रही महिला को खाट से उठाकर नीचे पटक दिया और सोने की नथ लूट ले गये। इस घटना में महिला के दोनों पैर फ्रैक्चर हो गये। घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। लूट की इस वारदात के बाद कुमावतों का खेड़ा के बाशिंदे दहशत में हैं।
कुमावतों का खेड़ा निवासी रामू देवी 50 पत्नी बालू गाडरी ने बताया कि बीती रात वह खाना खाने के बाद अपने मकान में सो रही थी। रात करीब दो बजे दो बदमाश दीवार फांद कर घर में घुस आये। बदमाशों ने अंदर से बंद दरवाजा खोल दिया। इसके बाद वे, उसके पास आये और उसे खाट से उठाकर नीचे पटक दिया। दोनों ही बदमाशों ने उसके नाक में पहनी एक तोला सोने की बाली खींच ली और भाग छूटे। रामू चिल्लाई तो उसकी पुत्रवधु उठी, तब तक बदमाश भाग छूटे थे। इस घटना में रामू के दोनों पैर फ्रैक्चर हो गये। रामू को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। रामू के बेटे का कहना है कि उन्होंने मांडल पुलिस को वारदात की सूचना दी है। वहीं दूसरी और लूट की इस वारदात के बाद से कुमावतों का खेड़ा के बाशिंदे दहशत में हैं।