चंदन तस्करी का आरोपित चालक तीन दिन रिमांड पर, पुलिस टीम नीमच रवाना

By :  prem kumar
Update: 2025-05-13 14:19 GMT
चंदन तस्करी का आरोपित चालक तीन दिन रिमांड पर, पुलिस टीम नीमच रवाना
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। चंदन की लकडिय़ों की तस्करी के आरोप में पकड़े गये ट्रक चालक को रायला पुलिस ने मंगलवार को अदालत में पेश कर तीन दिन रिमांड पर लिया है। इसके बाद तस्करों की तलाश और मौका तस्दीक के लिए पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश के नीमच भी भेजी गई।

रायला पुलिस ने बताया कि थाने के सोमवार सुबह पुलिस थाने के सामने नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध ट्रक को रोका और चेक किया तो उसमें 50 कट्टों में चंदन की 1584 किलो लकडिय़ां भरी मिली। पुलिस ने ट्रक सहित चंदन जब्त कर चालकमध्यप्रदेश के मल्हारगढ़ निवासी अब्दुल हफीज 50 पुत्र मकसूद खां मेव को गिरफ्तार किया था। पुलिस की पूछताछ में चालक ने यह चंदन लकडिय़ां मध्यप्रदेश के नीमच के आस-पास से ट्रक में लादकर जयपुर की ओर ले जाना कबूल किया था।

मंगलवार को पुलिस ने पकड़े गये चालक अब्दुल हफीज को अदालत में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया गया। इसके बाद थाना प्रभारी बच्छराज धायल के नेतृत्व में पुलिस की टीम आरोपित चालक को साथ लेकर चंदन का ट्रक में लदान करने के स्थान की मौका तस्दीक व तस्करी से जुड़े तस्करों की तलाश में मध्यप्रदेश के नीमच गई।  

Similar News