शहर में बढ़ते यातायात दबाव को लेकर कल से तीन मार्गों पर वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था होगी लागू

By :  prem kumar
Update: 2025-05-13 15:00 GMT
शहर में बढ़ते यातायात दबाव को लेकर कल से तीन मार्गों पर वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था होगी लागू
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए शहर के तीन मार्गों पर बुधवार 14 मई से तिपहिया व चौपहिया वाहनों को वन-वे किया जा रहा है। यह व्यवस्था प्रायोगित तौर पर सात दिन के लिए की जा रही है। परिणाम सकारात्मक रहने पर इन मार्गों पर कानूनी रूप से यह व्यवस्था लागू की जायेगी।

बता दें कि शहर विधायक की अध्यक्षता में शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर आयोजित बैठक में प्राप्त सुझावों के मद्देनजर जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार बढ़ते यातायात के दबाव को कम करने व आमजन को सुलभ यातायात व्यवस्था देने के लिए 3 मार्च से साबुन मार्ग-दाल मिल, मुरली विलास धर्मशाला व ओवरब्रिज पर तिपहिया व चौपहिया वाहनों के लिए वन-वे किया गया था। यह प्रयोग सफल रहा। इसे देखते हुये अब यातायात दबाव को देखते हुए सीताराम बावडी से छीपा बिल्डिंग की तरफ जाने वाले रोड़, फ्रेंडस मेडिकल के पास सेवा सदन रोड के साथ ही मिश्रा हॉस्पीटल से रोडवेज बस स्टैेंड की तरफ जाने वाले रोड़ पर तिपहिया व चौपहिया वाहनों के लिये वन-वे किया जायेगा। यह यातायात व्यवस्था 14 मई से आगामी 07 दिवस के लिए प्रायोगिक के तौर पर की जायेगी। इसके चलते परिणाम सही व सकारात्मक रहे तो इसे भी कानूनी रूप से स्थाई रूप से लागू किया जाएगा। इस व्यवस्था के लिए यातायात पुलिस ने आमजन से सहयोग की अपील की है।  

Similar News