लेन-देन के विवाद में फोनकर बुलाने के बाद पिता-पुत्र को पीटा
By : prem kumar
Update: 2025-04-05 15:22 GMT

भीलवाड़ा बीएचएन। लेन-देन के विवाद में कुछ लोगों ने फोन कर बुलाने के बाद पिता-पुत्र को पीट दिया। घायल बेटे को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जिला अस्पताल में भर्ती पीडि़त हितेश पुत्र योगेश सोनी ने बताया कि उसने एक व्यक्ति से प्लॉट खरीदा, जिसका दलाल नरेश सिंधी था। इस प्लॉट की विक्रेता ने रजिस्ट्री नहीं करवाई, जबकि उसने सारा पेमेंट दे दिया। रजिस्ट्री के लिए बुलाया तो वह नहीं आया। इसके बाद सौदा कैंसिल कर दिया। तीन-चार माह से पमेंट नहीं दे रहा। फोन पर गाली-गलौच की। शनिवार को उसे फोन कर दुकान पर बुलाया। जहां नरेश सहित अन्य लोगों ने उसके व उसके पिता के साथ मारपीट कर कपड़े फाड़ दिये। फिल्हाल घायल का उपचार किया जा रहा है।