चार बेटे-बेटियों के पिता ने फांसी लगाकर दी जान, ईंट भट्टे पर कर रहा था मजदूरी

By :  prem kumar
Update: 2025-06-18 14:27 GMT
चार बेटे-बेटियों के पिता ने फांसी लगाकर दी जान,  ईंट भट्टे पर कर रहा था मजदूरी
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के बीगोद थाना इलाके में ईंट भट्टे पर मजदूरी करने वाले एक 35 वर्षीय युवक ने बीती रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। युवक दो बेटे और दो बेटियों का पिता था। खुदकुशी के कारण सामने नहीं आये हैं।

बीगोद थाने के हैडकांस्टेबल सतपाल ने बताया कि भीलों का झोंपड़ा, बनका खेड़ा निवासी राजूलाल 35 पुत्र जयराम भील अपनी पत्नी व चारों बच्चों सहित नाहरगढ़ में ईंट भट्टे पर रहकर मजदूरी कर रहा था। भट्टे पर ही उसकी बहन व बहनौई भी रहते थे। राजू नशे का आदी था। बीती रात राजू लाल एक कमरे में, जबकि उसकी पत्नी व बच्चे राजू की बहन के पास सो रहे थे। देर रात राजू ने साफी का फंदा गले में डाला और पंखे से लटक गया। इसके चलते उसकी मौत हो गई। बुधवार सुबह जब राजू कमरे से बाहर नहीं आया तो उसकी पत्नी ने आवाज दी, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इसके चलते पुलिस को सूचना दी गई। बाद में अंदर जाकर देखा तो राजू पंखे से लटका मिला। शव को फंदे से उतरवा कर राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस का कहना है कि खुदकुशी के कारण सामने नहीं आये हैं। पुलिस जांच कर रही है। 

Similar News