संगम डेनिम के एचआर हैड पर कातिलाना हमले के चार आरोपित चढ़े हत्थे, पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र में बदमाशों की निकाली पैदल परेड

By :  prem kumar
Update: 2025-03-13 13:15 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। संगम इंडिया लिमिटेड की बीलियाकंला स्थित डेनिम यूनिट के एचआर हैड पर तीन मार्च को हुये जानलेवा हमले के मामले में हमीरगढ़ पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उद्योगपतियों और व्यवसायियों में भय व्याप्त करने वाले इन चारों आरोपितों की पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र में पैदल परेड भी करवाई। इस इलाके में पहली बार हुई इस कार्रवाई की उद्योगों से जुड़े लोग सराहना करते नजर आये।

हमीरगढ़ पुलिस के अनुसार, संगम इंडिया लिमिटेड की डेनिम यूनिट के एचआर मैनेजर संजय व्यास ने तीन मार्च को एक रिपोर्ट हमीरगढ़ पुलिस को दी कि वे, रोजाना की तरह आज सुबह 9.45 बजे वाहन में सवार होकर ड्राईवर रणजीत मीणा के साथ संगम हाउस से संगम डेनिम जा रहा था । बीएसएल फेक्ट्री के पास पहुंचा ही था कि आरोपित बाबू गुर्जर, कमलेश गुर्जर, ब्रिजेश गुर्जर व अन्य 10-15 व्यक्तियों ने सोची समझी साजिश के तहत जबरन बाइक रास्ते में लगाकर रास्ता रोक लिया और इसके बाद धारदार हथियार, लाठियों, लोहे के पाईप से लैस सभी ने पविादी के साथ अश्लील गाली गलोच कर जान से मारने की धमकी दी ओर मारपीट शुरू कर दी। परिवादी व्यास को जबरन गाडी से बाहर निकाल कर हत्या करने की धमकियां देते लाठियो और पाईप से हमला कर दिया । ड्राईवर मीणा ने बीच बचाव किया तो हमलावरों ने उसके साथ भी मारपीट व गाली गलौच की । परिवादी व्यास के गले से सोने की चेन, जेब से पैसे आदि लूट लिये । राहगीरों को आता देखकर हमलावर भाग गये। हमले में व्यास के दोनो पैरो में गम्भीर चोटें आयी है। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया। जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह ने एएसपी पारस जैन के सुपरविजन और डीएसपी सदर श्यामसुंदर विश्नौई के निर्देशन और थाना प्रभारी संजय गुर्जर के नेतृत्व में टीम गठित की। पुलिस टीम ने दस दिन लगातार इन हमलावरों का पीछा करते हुये चार मुख्य आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

इन आरोपितों में कीर मोहल्ला बीलियाकलां निवासी कमलेश उर्फ कम्मु 25 पुत्र भंवर लाल गुर्जर, नाडी मोहल्ला बीलियाकलां निवासी अभिषेक सिंह उर्फ करण दरोगा 26 पुत्र सांवत सिह दरोगा, ठाकुरजी के मंदिर के पास बीलियाकलां निवासी बाबुलाल गुर्जर उर्फ बाबु गुर्जर 23 पुत्र नन्दलाल गुर्जर और कीर मोहल्ला बीलियाकलां निवासी विजेश 27 पुत्र हीरालाल गुर्जर शामिल हैं। शेष आरोपितों के बारे में पकड़े गये आरोपितों से पूछताछ कर उनकी तलाश की जा रही है।

इस बीच, पुलिस ने पकड़े गये चारों आरोपितों की पुलिस ने हमीरगढ़ थाना क्षेत्र स्थित औद्योगिक क्षेत्र में पैदल परेड निकाली। इस क्षेत्र में पैदल परेड की पहली बार कार्रवाई हुई, जिसे औद्योगिक इकाइयों से जुड़े लोगों के साथ ही क्षेत्रीय लोगों ने भी पुलिस की प्रशंसा की।

ये थे टीम में

डीएसपी सदर श्यामसुंदर विश्नौई, हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर, आशीष एएसआई, दीवान विकास कुमार, मनीष कुमार, जोगेंद्र सिंह, राहुल, विसंबर दयाल, नेतराम, बलवीर सिंह, हीरालाल, शांतिलाल व अंकित।  

Similar News