पीडब्लूडी एईएन के घर की दीवार गिरी, बेटे सहित दो युवक घायल

By :  prem kumar
Update: 2025-03-13 14:30 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। पीडब्लूडी के एक एईएन के बागौर स्थित मकान पर निर्माण कार्य के दौरान दीवार गिरने से उनके बेटे सहित दो युवक चोटिल हो गये। इस घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई। दोनों घायलों का बागौर में प्राथमिक उपचार करवाया गया।

बागौर थाना प्रभारी ओमप्रकाश गोरा ने बताया कि बागौर निवासी और पीडब्लूडी में एईएन भैंरूलाल रैगर के मकान पर दीवार निर्माण कार्य चल रहा था। इस दौरान अचानक दीवार पायड पर जा गिरी, जिससे वहां मौजूद भैंरूलाल का बेटा शैलेंद्र रैगर व इनका रिश्तेदार आकाश रैगर चोटिल हो गये। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। दोनों घायलों का बागौर अस्पताल में प्राथमिक उपचार करवाया गया। 

Similar News