भयंकर ब्लास्ट से धड़धड़ा कर गिर गई 4 मंजिला इमारत, मलबे में दब गए 10 लोग, 15 की मौत

Update: 2024-05-25 05:46 GMT

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बेरला के बारूद फैक्टरी में  धमाके में  15 की मौत हो गई है।  ब्लास्ट सुबह-सुबह करीब 7-8 बजे हुआ था। हादसा इतना भयंकर था कि 5 किलोमीटर दूर तक ब्लास्ट की आवाज सुनाई दी थी। चारों और धुआं ही धुआं था। (Bemetara Blast) बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट से 9 लोगों के चीथड़े उड़ गए थे। वहीं एक की अस्पताल में मौत हो गई। हादसे के कम्पन्न से फैक्ट्री में 4 मंजिला इमारत धड़धड़ा कर गिर गई।

हादसा इतना भयंकर था कि, फैक्ट्री में एक चार मंजिला इमारत धड़धड़ा कर गिर गई। सूत्रों के मुताबिक़, इमारत के मलबे के नीचे लोग दबे हुए है। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में 8 से 10 लोग मौजूद थे। फैक्ट्री में करीब 500 से 600 लोग काम करने आते है। बारूद फैक्ट्री में आग लगने की आशंका ज्यादा होती है। लेकिन, फिर भी आसपास आग बुझाने की या फायर ब्रिगेड की कोई सुविधा नहीं है। ब्लास्ट से 4 मंजिला इमारत के गिरने से इलाके में हड़कंप मच गया है।

इसके बाद करीब 45 किलोमीटर का सफर करने के बाद जब मैं कवर्धा के बम्हनी गांव पहुंचा तो यहां रुककर मोबाइल को ऑनलाइन कर मैसेज देखा । 

Tags:    

Similar News