
नई दिल्ली। गाजियाबाद के नंदग्राम के राधाकुंज-2 में पति ने पत्नी की हत्या कर खुदकुशी कर ली। वारदात से पुलिस में हड़कंप मच गया। कैंसर जैसी घातक बीमारी से तंग आकर दंपति के ऐसा कदम उठाने की बात कही जा रही है। घटनास्थल से पुलिस को दो पेज का सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में पति ने पत्नी और खुद की जान लेने के लिए खुद को ही जिम्मेदार ठहराया है।
पुलिस के अनुसार मौके पर मिले दो पेज के सुसाइड नोट में खुदकुशी की वजह का उल्लेख करते हुए मृतक ने लिखा है कि वह कैंसर से जूझ रहा था, लेकिन इसकी जानकारी उसने अपने परिवार को नहीं दी थी। इलाज में होने वाले खर्च को लेकर चिंतित होकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया। मृतक की पहचान कुलदीप त्यागी के रूप में हुई है। जो मूल रूप से मेरठ के बिजौली गांव का रहने वाला था। सुसाइड नोट के अनुसार, कुलदीप नहीं चाहता था कि उसकी बीमारी का बोझ परिवार पर पड़े, इसलिए उसने अपनी पत्नी की भी हत्या कर दी और फिर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों की मानें तो मेरठ का रहने वाला कुलदीप त्यागी प्रॉपर्टी डीलर था। वह पत्नी के साथ नंदग्राम के राधाकुंज-2 में रहता था। बुधवार सुबह करीब 11 बजे कुलदीप त्यागी ने पहले अपनी पत्नी अंशु त्यागी की गोली मारकर हत्या की। इसके बाद खुद को भी गोली से उड़ा लिया। पुलिस को बरामद सुसाइड नोट में आत्महत्या का कारण कैंसर जैसी घातक बीमारी को बताया गया है। बहरहाल, पुलिस अभी मामले की गहन जांच पड़ताल में जुटी है।
सहायक पुलिस आयुक्त पूनम मिश्रा ने बताया कि कुलदीप ने सुसाइड नोट में लिखा है “मैं कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हूं और इसके बारे में मेरे परिवार के किसी सदस्य को जानकारी नहीं है। मैं नहीं चाहता कि इस बीमारी के इलाज में भारी भरकम खर्च किया जाए। इसलिए सुसाइड कर रहा हूं। मैं अपनी घरवाली को भी अपने साथ ले जा रहा हूं, क्योंकि हमने हमेशा साथ रहने की कमस खाई थी। आगे लिखा कि ये सब मैं अपनी मर्जी से कर रहा हूं। इसमें किसी का कोई दोष नहीं है।”