फिर पीएम बना तो भ्रष्टाचारियों की संपत्तियों का ‘एक्स-रे’ करूंगा, दिल्ली में गरजे मोदी

Update: 2024-05-23 02:27 GMT

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली की रैली में कहा, सत्ता में लौटने पर भ्रष्टाचारियों की संपत्तियों का ‘एक्स-रे’ करूंगा; लोगों को लूटने वाले जेल जायेंगे. देश को मालूम है कि अगर ‘इंडी’ गठबंधन को वोट मिले तो वे किसी काम के नहीं होंगे. लेकिन भाजपा को दिए गए हर वोट से विकसित भारत का संकल्प मजबूत होगा.पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस ने दिल्ली को लूटकर राष्ट्रमंडल खेलों की छवि खराब की, पूरी दुनिया ने जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए भारत की प्रशंसा की. हमारा आदर्श वाक्य ‘पहले राष्ट्र’ है, लेकिन कांग्रेस और ‘इंडी’ गठबंधन के लिए ‘परिवार पहले’ है. देश को दोनों में से किसी एक को चुनना है.

झूठ बोलते समय शहजादा के मुंह से सच निकल जाता है

द्वारका में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, कभी-कभी झूठ बोलते समय शहजादा के मुंह से सच निकल जाता है. आज कांग्रेस के शहजादा ने एक बड़ा सच कबूल किया है. उन्होंने माना है कि उनकी दादी, मां और पिता के समय जो व्यवस्था बनी थी. दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का घोर विरोधी था. कांग्रेस की इस व्यवस्था ने एसटी, एससी और ओबीसी की पीढ़ियों को बर्बाद कर दिया.

Similar News