कोटड़ी पुलिस की कार्रवाई-: तस्करी कर ले जाया जा रहा 44 किलो डोडा-चूरा सहित कार जब्त, एक गिरफ्तार

Update: 2025-09-01 14:58 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की कोटड़ी थाना पुलिस ने सोमवार को 44 किलो 480 ग्राम डोडा-चूरा के साथ कार जब्त कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।

कोटड़ी पुलिस ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश व एएएसपी शाहपुरा राजेश आर्य के निर्देशन और कोटड़ी थाना प्रभारी महावीरप्रसाद मीणा के नेतृत्व में मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए अभियान चलायाजा रहा है। इसी के तहत थाना प्रभारी मीणा को बीगोद थाना प्रभारी जय सुल्तान सिंह ने बताया कि एक सफेद आई-20 कार तेज गति से बीगोद की ओर से निकली है, जो संदिग्ध है। इस सूचना पर थाना प्रभारी मीणा मय जाब्ते के सवाईपुर रोड पहुंचे और नाकाबंदी की। इस दौरान संदिग्ध कार आई, जिसे पुलिस टीम ने घेरा बंदी कर रोका। कार की तलाशी ली तो उसमें दो प्लास्टिक कट्टों में 44 किलो 480 ग्राम डोडा चूरा मिला, जिसे कार सहित जब्त कर कार सवार डीडवाना-कुचामन जिले के चितावा पुलिस थाने के नेहरुनगर उबील निवासी देवाराम 31 पुत्र बगडिय़ा जाट को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान पुलिस ने शुरु किया है।

इस कार्रवाई में कोटड़ी थाना प्रभारी मीणा के साथ ही बीगोद थाना प्रभारी जय सुल्तान सिंह, दीवान रणजीत सिंह, कांस्टेबल अर्जुनराम, राकेश कुमार, मोतीराम, मनोहन, सवाईपुर चौकी के कांस्टेबल संदीप , अवण, रजनीश व मुकेश कुमार भी थे।  

Similar News