नव विवाहिता की जहरीली वस्तु खाने से मौत: छह महिने पहले विवाह के बंधन में बंधी

By :  prem kumar
Update: 2024-09-06 07:14 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। छह महीने पहले विवाह के बंधन में बंधी नवविवाहिता की जहरीली वस्तु के सेवन से मौत हो गई।पीहर व ससुराल पक्ष ने भूलवश जहरीली वस्तु करने करने से विवाहिता की मौत होना बताते हुये किसी प्रकार का कोई शक जाहिर नहीं किया। घटना, जिले के बोरियापुरा गांव की बताई गई है।

बागौर थाने के दीवान मुकेश कुमार ने बीएचएन को बताया कि बोरियापुरा निवासी हंसा 30 पत्नी किशन सुथार के जहरीली वस्तु का सेवन कर जिला अस्पताल में उपचाररत होने की सूचना मिली। गुरुवार को ही रात में महिला की मौत हो गई। पुलिस व परिजनों की सूचना पर गुजरात के सूरत से महिला के पिता व अन्य परिजन शुक्रवार सुबह भीलवाड़ा आये। जहां एसडीएम और दोनों पक्षों की मौजूदगी में हंसा के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। मृतका के पति किशन व राजसमंद जिले के डिंगरोल हाल सूरत निवासी पिता श्रीकिशन पुत्र हीरालाल सुथार ने बागौर पुलिस को रिपोर्ट दी। इसमें हंसा के भूलवश जहरीली वस्तु खा लेने से उसकी मौत होने की बात कही। उसकी मौत पर किसी तरह का संदेह परिजनों ने नहीं जताया। परिजनों का कहना है कि किशन सुथार ने छह माह पहले ही हंसा से दूसरी शादी की थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Tags:    

Similar News