NH-27 पर भीषण हादसा, मदद कर रहे दो लोगों की दर्दनाक मौत, 4 गंभीर घायल

Update: 2025-12-07 17:32 GMT

बेगूं के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-27 रविवार शाम एक भयावह मंजर का साक्षी बना। मांडना के पास करीब 7 बजे एक बाइक को विपरीत दिशा से आए वाहन ने जोरदार टक्कर मारी। दुर्घटना होते ही आसपास बैठे लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े। पर किसे पता था कि इंसानियत दिखाने निकले ये कदम कुछ ही क्षणों में मौत की जद में आ जाएंगे।

जब लोग घायल बाइक सवार को उठाने की कोशिश कर रहे थे, तभी पीछे से रफ्तार का कहर बनकर आए कई वाहन भीड़ में घुस गए। एक के बाद एक तीन-चार वाहन आपस में भिड़ते चले गए और पलक झपकते ही चीख-पुकार और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

इस दर्दनाक हादसे में हेमराज और एक अन्य व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल मांडलगढ़ चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

दोनों मृतकों के शव बेगूं चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाए गए हैं।हादसे ने क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। लोग कह रहे हैं—“किसी की जान बचाने दौड़े थे, अपनी जान गंवा बैठे।”

यह घटना फिर याद दिलाती है कि हाईवे पर एक पल की लापरवाही कितनी बड़ी त्रासदी बन सकती है।

यदि चाहें तो मैं इसे टीवी समाचार शैली, सोशल मीडिया पोस्ट, या अखबार की हेडलाइन के रूप में भी तैयार कर दूँ।

Attach

Search

Study

Create image

ChatGPT can make mistakes. Check impor

Similar News