शाहपुरा: देर रात भभकी तेल फैक्ट्री, खाली करवाये पड़ौस के घर, मचा हडक़ंप, दो दमकलों ने तीन घंटे में पाया काबू

Update: 2025-06-16 08:21 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के शाहपुरा कस्बे में स्थित एक तेल फैक्ट्री बीती देर रात भभक उठी। आग से फैक्ट्री में रखा खाद्य तेल, फर्नीचर सहित तेल के टीन व सभी सामान जल गये। वहीं फैक्ट्री की छत व दीवारें भी क्षतिग्रस्त हो गई। आग की इस घटना के चलते पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों को घरों से बाहर निकलवा दिया, ताकि कोई जनहानि न हो सके। बाद में शाहपुरा व जहाजपुर से आई दो दमकलों व टैंकरों की मदद से आग पर तीन घंटे बाद काबू पा लिया गया। फैक्ट्री में नुकसान का आंकलन अभी नहीं हो पाया।

शाहपुरा थाने के सब इंस्पेक्टर बालकिशन शर्मा ने बताया कि शाहपुरा तहसील कार्यालय क्षेत्र स्थित राहुल मंत्री की मंत्री ऑयल नामक तेल फैक्ट्री में बीती देर रात करीब साढ़े बारह बजे अचानक आग लग गई। फैक्ट्री से आग की लपटें व धुंए का गुबार निकलता देखकर लोगों ने पुलिस व नगर पालिका को सूचना दी। इस पर सब इंस्पेक्टर शर्मा भी मय जाब्ता मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने नगर पालिका सभापति रघुनंदन सोनी को सूचना देकर मौके पर बुलवा लिया। शाहपुरा नगर पालिका से दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाने के प्रयास किये, लेकिन आग की लपटें काफी तेज होने से आग पर काबू नहीं पाया जा सका। ऐसे में जहाजपुर नगर पालिका की दमकल को भी मौके पर बुलवा लिया गया। इस बीच, पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से फैक्ट्री के आस-पास के मकानों में रहने वाले लोगों को घरों से बाहर निकलवा दिया। उधर, आग पर काबू पाने में आ रही परेशानी के चलते फैक्ट्री पर लगे टीनशेड व दीवारों को जेसीबी की मदद से हटवा दिया गया। इसके बाद दोनों ही दमकलों व टैंकरों की मदद से रात साढ़े तीन बजे आग पर काबू पा लिया गया। आग के कारण और नुकसान का अभी खुलासा नहीं हो पाया, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी। जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी।

सब इंस्पेक्टर शर्मा ने बताया कि इस फैक्ट्री में टैंकर से तेल मंगवाने के बाद टीन में भरकर बैचा जाता है। 

Similar News