रीको में फायरिंग मामले में एक आरोपित गिरफ्तार, रखा बापर्दा, होगी शिनाख्त परेड

By :  prem kumar
Update: 2024-06-23 11:22 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। रीको एरिया में 12 दिन पहले श्रमिक नेताओं पर हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर वारदात में काम ली स्कॉर्पियो जब्त कर ली। पकड़े गये आरोपित को बापर्दा रखा गया है, जिसकी गवाहों से शिनाख्त परेड करवाई जायेगी।

प्रताप नगर पुलिस ने बताया कि संजय कॉलोनी निवासी बंशीलाल पुत्र मांगीलाल माली ने 11 जून को रिपोर्ट दी कि वे, पन्नालाल जाट, देवीलाल गाडरी व भंवरलाल विश्नोइ रीको फोर्थ फेज में माधव चौराहा स्थित चाय की होटल के सामने प्याउ में बैठे थे। इसी दौरान शिव सुटिंग की ओर से एक स्कॉर्पियो आई। स्कॉर्पियो चालक ने परिवादी व उसके साथियों पर दो राउंड फायर कर जानलेवा हमला किया। फायरिंग के बाद हमलावर मौके से फरार हो गये। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज किया। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने वारदात को गंभीरता से लेते हुये वारदात का खुलासा करने के लिए टीम गठित की। हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए शहर के पुलिस थानों, डीएसटी एवं साईबर सैल की संयुक्त टीमों का गठन किया गया। टीमों ने तकनीकि एवं पारंपरिक पुलिसिंग के आधार पर अनुसंधान प्रारम्भ किया। मुखबिर सूचना के आधार पर करीब 50-60 स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज प्राप्त कर उनका विश्लेषण कर वारदात में शामिल एक आरोपित की पहचान मंगरोप थाना क्षेत्र के कलुंदिया निवासी रामेश्वर 31 पुत्र चांदू भील के रूप में की। पुलिस ने आरोपित चांदू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर वारदात में काम ली गई स्कॉर्पियो जब्त कर लिया। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थाना प्रभारी उदय सिंह चुंडावत, एएसआई साबिर मोहम्मद, दीवान सुनील कुमार, प्रताप विश्नौई आदि मौजूद थे।  

Similar News