कार व बाइक से आये लोग अधेड़ को घर से उठा ले गये, जंगल में मारपीट कर तोड़े हाथ-पैर, नकदी व गहने ले गये

By :  prem kumar
Update: 2025-05-02 09:16 GMT
कार व बाइक से आये लोग अधेड़ को घर से उठा ले गये, जंगल में मारपीट कर तोड़े हाथ-पैर, नकदी व गहने ले गये
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा में गुंडागर्दी थमती नजर नहीं आ रही है। कभी चाकूबाजी तो कभी हमले की घटनायें लगातार सामने आ रही है। इसके चलते आमजन में दहशत है। ताजा वारदात सदर थाना सर्किल से सामने आई है, जहां रूपाहेली गांव के एक अधेड़ को कार और बाइक से आये लोग घर से उठा ले गये और जंगल में ले जाने के बाद सरिये, पाइप व लाठियों से हमला कर उसके हाथ-पैर तोड़ दिये। इतना ही नहीं, हमलावर, पीडि़त से नकदी व चांदी का कड़ा भी छीनकर फरार हो गये। घायल अधेड़ का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। हमले की वजह, दोनों पक्षों के बीच पुराना विवाद बताई जा रही है।

रूपाहेली निवासी पीडि़त प्रकाश 48 पुत्र देवी गिरी गोस्वामी ने मीडिया से कहा कि गुरुवार रात को वह अपने घर में अकेला बैठा था । वह घर में अकेला ही था। रात दस से ग्यारह बजे के बीच, हरिओम गिरी गोस्वामी सहित दस लोग एक कार व बाइक्स लेकर आये। ये लोग उसे जबरन घर से उठाकर जंगल में ले गये। जहां इन सभी ने उस पर लाठियों, सरियों ओर पाइपों से बेरहमी से हमला किया, जिससे उसके दोनों पैर व एक हाथ टूट गया। करीब आधा घंटे तक ये बेरहम उस पर वार करते रहे। इसके बाद ये आरोपित, उसके साथ से 12 हजार रुपये कीमत का चांदी का कड़ा और नौ हजार रुपये छीनकर भाग गये। कुछ देर बाद वहां से गुजर रहे एक राहगीर को उसने आवाज दी, लेकिन वह नहीं रुका, लेकिन उसने मुख्य मार्ग पर जाकर अन्य ग्रामीणों के जरिये पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उसे ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल भिजवा दिया, जहां उसे भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। हमले में उसके दोनों पैर व एक हाथ टूट गया। प्रकाश गिरी का कहना है कि आरोपितों का उससे पुराना विवाद चल रहा है।  

Similar News