भीलवाड़ा-उदयपुर हाइवे पर डकैती से पहले पुलिस ने पकड़ी गैंग,: दो युवतियों सहित छह गिरफ्तार, दो पिस्टल, तीन बाइक व डंडे बरामद

Update: 2025-06-19 09:22 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन । भीलवाड़ा-उदयपुर हाइवे पर वाहन चालकों के साथ डकैती की बड़ी वारदात पुलिस की सतर्कता से टल गई। दरअसल, गंगापुर पुलिस ने डकैती की योजना बनाते दो युवतियों व चार युवकों को वारदात से पहले गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से दो पिस्टल, बेस बॉल का डंडा, स्टिक व तीन बाइक भी पुलिस ने जब्त की है।

गंगापुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गंगापुर पुलिस को गुरुवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे डीएसटी से सूचना मिली कि भीलवाड़ा-उदयपुर हाइवे पर वाहन चालकों के साथ डकैती की एक गंैग योजना बना रही है। यह गैंग, हाइवे पर चौधरी होटल के नजदीक से रावण मंगरी जाने वाले लिंक रोड पर झाडिय़ों की ओट में छिपी है। सूचना पर गंगापुर थाने से एएसआई रज्जाक मोहम्मद मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। जहां दो युवतियों सहित छह लोग वाहन चालकों से डकैती की योजना बनाते मिले। पुलिस ने इन सभी छह लोगों को पकड़ा। पूछताछ करने पर आरोपितों ने खुद को केमूनिया निवासी केसरलाल पुत्र जयसिंह जाट, कोशिथल निवासी मनमोहन पुत्र शंकरसिंह चुंडावत, गंगापुर निवासी नारायण पुत्र हरीशंकर शर्मा व चमनपुरा निवासी कैलाश पुत्र नारायण गुर्जर , जबकि युवतियों ने खुद को पुर थाना इलाके की रहने वाली पायल और चित्तौडग़ढ़ के निकुंभ थाना इलाके में रहने वाली संगीता बताया। पुलिस ने इन आरोपितों में से केसरलाल व मनमोहन से एक-एक पिस्टल, नारायण से स्टिक व कैलाश से बैस बॉल का डंडा जब्त किया। इसके अलावा इनकी तीन बाइक भी पुलिस ने जब्त कर ली। पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया। इसकी जांच एएसआई नारायण लाल कर रहे हैं।

केसर पर चार थानों में केस दर्ज

एएसआई नारायण लाल के अनुसार, पकड़ा गया आरोपित केसरलाल, इस गैंग का मुखिया है। इसके खिलाफ पूर्व में रायपुर, करेड़ा, राजसमंद के आमेट व उदयपुर के सुखेर थाने में भी केस दर्ज है।

युवतियों के जरिये चालको को रुकवा कर लूटने की थी प्लानिंग

पुलिस ने बताया कि यह गैंग हाइवे से गुजरने वाले वाहन चालकों को युवतियों के जरिये रुकवाने के बाद उनके साथ लूटपाट करने वाले थे, लेकिन वारदात से पहले ही पुलिस ने इन सभी को धर दबोचा।

हनिट्रैप में नहीं फंसे लोग तो बदल दी योजना

पुलिस ने बताया कि यह गिरोह सोशल साइट इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव रहकर लोगों को प्रेम जाल में फांसने का प्रयास कर चुकी है, लेकिन सतर्कता के चलते लोग इनके जाल में नहीं फंसे। इसलिए इस गैंग ने युवतियों के जरिये वाहन चालको को रुकवा कर उनके साथ लूटपाट की यह योजना बनाई थी। यह खुलासा आरोपितों ने प्रारंभिक पूछताछ में गंगापुर पुलिस के समक्ष किया है।

Similar News