बदमाश को पकडऩे गई पुलिस को बंधक बनाकर किया हमला, तीन गाडिय़ां तोड़ी, एक दर्जन बदमाश गिरफ्तार

By :  prem kumar
Update: 2025-04-02 10:58 GMT
बदमाश को पकडऩे गई पुलिस को बंधक बनाकर किया हमला, तीन गाडिय़ां तोड़ी, एक दर्जन बदमाश गिरफ्तार
  • whatsapp icon

 सीकर। अजीतगढ़ क्षेत्र के गढ़टकनेत की डाला वाली ढाणी में बदमाश महिपाल को दबोचने गई पुलिस पार्टी पर देर रात हमला कर दिया गया। हमले में दो थानों के प्रभारियों सहित 11 पुलिसकर्मी घायल हो गये। इतना ही नहीं इन बदमाशों ने पुलिस वाहनों में भी तोडफ़ोड़ की, जिससे तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गये। घटना के बाद आधा दर्जन थानों से पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण ने भी अजीतगढ़ पहुंच कर मोर्चा संभाला। इसके बाद लगातार दबिशें देकर करीब एक दर्जन बदमाशों की धरपकड़ की।

उधर, हमले की इस घटना के बाद पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया। एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि बदमाश महिपाल पर पहले से ही मामला दर्ज हैं। सूचना मिलने पर महिपाल को पकडऩे अजीतगढ थाना पुलिस गई थी, जिसे बदमाशों ने बंधक बनाकर मारपीट की।

इसके बाद अजीतगढ एसएचओ मुकेश सेपट पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर गए। जहां बदमाशों ने उन पर हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद खंडेला थानाधिकारी इंद्र प्रकाश भी मौके पर गए, तब उनके साथ भी मारपीट की और गाडिय़ा तोड़ दी। सूचना के बाद एसपी मौके पर पहुंचे। आधा दर्जन थानों की पुलिस ने भारी जाब्ते के साथ दबिश दी और हालत व बदमाशों पर काबू पाया।

पुलिस ने मौके से एक दर्जन से ज्यादा बदमाशों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को अजीतगढ़ थाने लाया गया, जहां पर सभी से पूछताछ की जा रही है। वहीं, हमले में घायल सभी पुलिसवालों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके में सुबह भी हालात तनावपूर्ण बने हुए है। ऐसे में चप्पे—चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात है।

Similar News