सब इंस्पेक्टर भंवर लाल को बागौर थाना प्रभारी लगाया, नव पदोन्नत 13 एएसआई व 26 हैडकांस्टेबल को मिला पदस्थापन

भीलवाड़ा बीएचएन। जिला पुलिस अधीक्षक ने बागौर थाना प्रभारी के पद पर पुर थाने से भंवर लाल को लगाया है। बता दें कि बागौर थाना प्रभारी ओमप्रकाश गोरा का पुलिस निरीक्षक पद पर चयन होने से यह पद रिक्त हो गया था। इसी तरह नव पदोन्नत 13 एएसआई व 26 हैड कांस्टेबल का भी पदस्थापन किया गया है।
आदेश के अनुसार, नव पदोन्नत एएसआई इस्लाम खां को जहाजपुर, कन्हैयालाल जाट को सदर, रणजीतसिंह चौहान रायपुर, कैलाशचंद्र कुम्हार कोटड़ी, सुरेंद्र कुमार पुलिस लाइन, सत्यकाम सिंह चौकी शास्त्रीनगर, फारुक अहमद वृत्त कार्यालय मांडलगढ़, जमना लाल लोक अभियोजक कार्यालय सेशन कोर्ट, हरीशचंद्र को आसींद, गणपत सिंह बागौर, अशोक कुमार कोतवाली, ताराचंद पुर व बालूराम को एएसपी कार्यालय सहाड़ा लगाया गया है।
इसी तरह नव पदोन्नत हैडकांस्टेबल मधुसुदन शर्मा पुलिस लाइन, पांचुलाल थाना शाहपुरा, अजय कुमार भीमगंज, विक्रांत मांडल, सुरेंद्र सिंह यातायात शाखा, मुकेश महिला थाना, कन्हैयालाल जोशी अपराध शाखा, शंकर लाल हनुमान नगर, प्रतापराम विश्नौई डीएसटी, हीरालाल तेली कारोई, दिनेश कुमार कारोई, पवन सिंह सुभाषनगर, गिरधारीलाल पुलिस लाइन, मनीराम शर्मा भीमगंज, ओमपाल हमीरगढ़, हरकू चौधरी चौकी गांधीनगर, रमेशचंद्र जाट चौकी गांधीनगर, रामगोपाल रैगर पुलिस लाइन, राजेंद्र सिंह मांडल, शंकर लाल चौकी लुहारिया, मुकेश कुमार यातायात, मुकेश जोशी यातायात, शिव कुमार गोपनीय शाखा, प्रितम कुमार गौतम अपराध शाखा, सुधा कुमारी थाना मांडल व मीना कुमारी का पुलिस लाइन में पदस्थापन किया गया है।