अपराधी बे-लगाम -: किसान ने दिन में नया खरीदा ट्रैक्टर रात में चुराकर कुएं में डाला, पुलिस कर रही है बदमाशों की तलाश

By :  prem kumar
Update: 2025-05-03 13:33 GMT
किसान ने दिन में नया खरीदा ट्रैक्टर रात में चुराकर कुएं में डाला, पुलिस कर रही है बदमाशों की तलाश
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन । भीलवाड़ा में चोर, लुटेरे और बदमाश बेखौफ होकर वारदात-दर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इतना सबकुछ होने के बावजूद भी पुलिस अपराधों पर अंकुश के कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। ये ही वजह है कि चोरों ने एक और वारदात को अंजाम दिया है। बदनपुरा गांव से सामने आई है, जहां एक किसान के द्वारा दिन में खरीदा गया ट्रैक्टर रात में चोरी कर कुएं में डाल दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर बरामद कर बदमाशों की तलाश शुरु कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार, बदनपुरा गांव निवासी दुर्गालाल पुत्र कालू कहार ने शुक्रवार को जहाजपुर से नया स्वराज ट्रैक्टर खरीदा। खुशी-खुशी वह ट्रैक्टर को अपने घर ले गया। जहां कहार परिवार ने ट्रैक्टर की पूजा की। इसके बाद यह ट्रैक्टर घर के बाहर खड़ा कर दिया। परिवार के लोग रात को मकान में सो गये। रात करीब डेढ़ बजे चोरों ने बदनपुरा में दस्तक दी और कहार का यह नया ट्रैक्टर चुरा लिया और फरार हो गये। वारदात के आधे घंटे बाद ही कहार को ट्रैक्टर चोरी का पता चल गया। कहार ने ग्रामीणों की मदद से रात में ही ट्रैक्टर की तलाश शुरु करते हुये पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ट्रैक्टर की तलाश शुरु की। इसी दौरान दोपहर में बदनपुरा से एक किलोमीटर दूर स्थित कैलाश पुत्र रामलाल कहार के कुएं में कहार परिवार ने ट्रैक्टर पड़ा देखकर ग्रामीणों को सूचना दी। इस बीच, दीवान बृज मोहन भी मय जाब्ता के मौके पर पहुंचे और दो क्रेनों व ग्रामीणों की मदद से उक्त ट्रैक्टर को कुएं से बाहर निकलवाकर जब्त कर लिया।

माना जा रहा है कि किसी व्यक्ति ने रंजिश के चलते यह कृत्य किया है। पुलिस अब बदमाशों की तलाश कर रही है। 

Similar News