फिल्मी स्टाइल में भागा चोर, पुलिस ने तालाब में कूदकर किया गिरफ्तार

Update: 2025-08-15 11:19 GMT

भीलवाड़ा। ब‍िजौल‍ियां के विजय सागर तालाब किनारे शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब चोरी के इरादे से आया एक युवक पुलिस को देखकर फिल्मी अंदाज़ में तालाब में कूद गया। मगर उसकी यह चालाकी पुलिस की मुस्तैदी के सामने बेकार साबित हुई।

थानाधिकारी लोकपाल सिंह ने बताया कि पकड़ा गया युवक प्रकाश बंजारा (25), निवासी कंवरपुरा डाबी मोहल्ला, नकबजनी और चोरी के करीब 5-6 मामलों में पहले से वांछित है। पुलिस को शुक्रवार को सूचना मिली थी कि वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है।

पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने प्रकाश को संदिग्ध हालत में घूमते हुए देखा। पुलिस को देखते ही वह भागा और विजय सागर तालाब तक पहुंच गया। गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने अचानक पानी में छलांग लगा दी।

मगर मौके पर मौजूद पुलिस जीप चालक रमेश ने बिना समय गंवाए तालाब में छलांग लगा दी और बीच पानी में ही युवक को दबोच लिया। वहीं, अन्य पुलिसकर्मी नाव लेकर सहायता को पहुंचे। करीब 20 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को बाहर निकालकर थाने लाया गया और उसे हवालात में बंद कर दिया गया।

पुलिस ने आरोपी के पास से ताले तोड़ने के औजार भी बरामद किए हैं। इस साहसिक कार्रवाई के बाद पुलिस टीम की तत्परता की क्षेत्र में खूब सराहना हो रही है।

Tags:    

Similar News