शातिर चोर को चोरी कर भागते ट्रैक्टर मालिक ने पकड़ा, दो साथी भागने में रहे सफल, पहले से दर्ज हैं 35 मामले

By :  prem kumar
Update: 2024-05-30 09:13 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, राजसमंद और अजमेर सहित विभिन्न जिलों में चोरी सहित अन्य अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे चुके एक शातिर चोर प्रेमचंद रैगर को ट्रैक्टर चोरी कर भागते ट्रैक्टर मालिक ने दबोच लिया। इसके दो साथी भागने में सफल रहे। आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश से जेल भिजवा दिया। प्रताप नगर पुलिस का कहना है कि इस आरोपित पर विभिन्न जिलों में 35 केस दर्ज हैं।

अनुसंधान अधिकारी सत्यकाम सिंह ने बीएचएन को बताया कि मैन सेक्टर शास्त्रीनगर निवासी राजेश पुत्र आशाराम सैनी की एक ट्रैक्टर-ट्रॉली है, जो उसकी पत्नी के नाम से रजिस्टर्ड है। यह ट्रैक्टर अभी कमला विहार में चल रहा था। शाम साढ़े पांच बजे वह अपना ट्रैक्टर कमला हाइट के नीचे खड़ा कर घर चला गया। रात करीब सवा एक बजे एक मजदूर ने सैनी के मित्र रामप्रसाद को बताया कि पार्किंग का ताला तोडक़र दो-तीन चोर ट्रैक्टर चुरा ले जा रहे हैं। इस पर रामप्रसाद मीणा ने सैनी को सूचना दी। इसके बाद सैनी ने अपने मित्र रामप्रसाद के साथ बाइक से पीछा किया। कान्याखेड़ी के पास सर्विस रोड पर चोर ने ट्रैक्टर को नाले में गिरा दिया। दो बदमाश भाग गये, जबकि एक आरोपित को सैनी व उसके मित्र ने दबोच लिया। पकड़े गये आरोपित ने खुद को करजालिया निवासी प्रेमलाल 40 पुत्र देवी लाल रेगर, जबकि मौके से भागे दो साथियों के नाम बेगूं निवासी विष्णु खटीक पुत्र बंशीलाल खटीक और कान्हा बताया। आरोपित ने कबूल किया वे ट्रैक्टर चोरी कर चित्तौडग़ढ़ की ओर जा रहे थे। बाद में सैनी ने आरोपित प्रेमचंद रैगर को चोरी किये ट्रैक्टर सहित प्रताप नगर पुलिस को सौंपते हुये केस दर्ज करवाया। पुलिस ने पूछताछ के बाद प्रेमचंद को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया। पुलिस दो फरार आरोपितों की तलाश कर रही है। जांच अधिकारी सिंह ने बताया कि आरोपित प्रेमचंद के खिलाफ विभिन्न जिलों में चोरी सहित अन्य अपराधों से संबंधित 35 मामले पहले से दर्ज हैं। 

Similar News