राजस्थान सरकार ने RGHS को मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना की तर्ज पर किया री-लॉन्च
भीलवाड़ा हलचल राजस्थान सरकार ने राजस्थान स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (RGHS) में बड़े बदलाव की घोषणा की है। अब यह योजना मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना के मॉडल पर संचालित होगी। इसके लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को योजना का पूर्ण प्रशासनिक विभाग घोषित किया गया है।
नई व्यवस्था और जिम्मेदारियां
नई व्यवस्था के तहत योजना की मॉनिटरिंग, नियंत्रण और संचालन अब पूरी तरह चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधीन होगा। राज्य स्तर पर राजस्थान स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी (RSHA) योजना के प्रशासनिक नियंत्रण और पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी संभालेगी।
जिलों में CMHO को मिली अहम जिम्मेदारी
जिला स्तर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) को योजना के क्रियान्वयन, संचालन और मॉनिटरिंग का दायित्व सौंपा गया है। योजना से संबंधित सभी फाइलें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य समूह-3 के माध्यम से मुख्य कार्यकारी अधिकारी को प्रस्तुत की जाएंगी।
शासन सचिव का आदेश
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी किए। आदेश लागू होने के साथ ही योजना के संचालन का तंत्र और अधिक पारदर्शी और स्पष्ट हो गया है।
यह बदलाव प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
