चोरों का थम नहीं रहा उत्पात, भीलवाड़ा और शाहपुरा में सक्रिय चोरों ने 3 घरों से उड़ाया लाखों का माल, दहशत में आमजन

By :  prem kumar
Update: 2024-06-13 09:40 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा और शाहपुरा जिला लगातार चोरों के निशाने पर है। यहां बेखौफ चोर हर दिन नई वारदात को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस इन वारदातों को गंभीरता से नहीं ले रही है। ऐसे में आमजन में दहशत बनी हुई है। ऐसी ही 3 और वारदातें बिजौलियां और हनुमान नगर थाना इलाकों से सामने आई है, जहां चोरों ने दो मकानों पर धावा बोलकर नकदी व सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर लिया।

बिजौलियां पुलिस के अनुसार, बड़वा गांव निवासी नानालाल पुत्र कन्हैयालाल धाकड़ के मकान को रात्रि में चोरों ने निशाना बनाया। इस दौरान धाकड़ परिवार के लोग बरामदे में सो रहे थे। आधी रात को चोर मकान के पीछे स्थित रोशनदान को तोड़ दिया और कमरे में घुस आये। कमरे में रखी आलमारी व संदूक को तोडक़र उसमें से चोरों ने 5 ग्राम सोने की अंगूठी, 5 ग्राम का मंगलसूत्र, चांदी की कडिय़ां व कड़े 500 ग्राम, चांदी के चार सिक्के, 600 ग्राम चांदी की तीन जोड़ी तोडिय़ां और दो हजार रुपये की नकदी चुरा ली। गृहस्वामी नानालाल के साथ ही परिजनों की नींद खुली तो उन्हें आलमारी व संदूक का सामान बिखरा मिला। नकदी व गहने गायब थे। पुलिस ने नाना लाल की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया है।

उधर, दूसरी वारदात हनुमान नगर थाने के बरदपुरा गांव से सामने आई है। पुलिस का कहना है कि गृहस्वामी भंवरनाथ पुत्र सोमनाथ रात में परिवार सहित घर के आंगन में सो रहा था। चोरों ने मकान के पीछे से प्रवेश कर कमरे में रखी आलमारी व बक्से से 500 ग्राम चांदी की कनगती, 500 ग्राम के पायजैब, 900 ग्राम के पायजैब की जोडियां, 100 ग्राम का सटका, 2 जोड़ी कोलरिया 50 ग्राम, 5 हजार रुपये की नकदी चुरा ली। इसी गांव में लादूलाल पुत्र कल्याणमल रैगर के मकान को भी चोरों ने निशाना बनाया। चोर, इस मकान से सोने की तीन अंगूठियां, 4 चांदी की अंगूठियां, 2 जोडी कडुले, 3 जोडी पायल, कानों की झुमरियां, चांदी की बिछियां, चम्मच, सिक्के, 5000 नकद, लगभग 3-4 तोला सोने का हार, सोने की चेन, कान की सोने की बाली, चांदी की ूचूडियां 2 जोडी, सोने की नोजपीन4, चांदी के 10-12 सिक्के, सोने की झुमरिया, चांदी की बड़ी पायल , 2 जोडी चांदी की बिछियां, 5000 हजार की नकदी चुराकर ले गये। भंवरलाल व लादूलाल ने चोरी की संयुक्त रिपोर्ट हनुमान नगर थाने में दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। बता दें कि भीलवाड़ा और शाहपुरा जिलों में चोर गिरोह सक्रिय है और लगातार वारदात-दर-वारदात को अंजाम देकर आमजन की गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ कर रहे हैं। उधर, दूसरी और बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाने के बजाय पुलिस ऐसे अपराधों को दबाकर रखने का भरसक प्रयास कर रही है। 

Similar News