तीन हादसे, तीन की मौत, दो किसानों की कृषि कार्य करते और एक की सडक़ हादसे में गई जान

By :  prem kumar
Update: 2025-04-02 14:33 GMT
तीन हादसे, तीन की मौत, दो किसानों की कृषि कार्य करते और एक की सडक़ हादसे में गई जान
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में घटित तीन हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें दो किसानों की कृषि कार्य करते समय, जबकि एक बाइक सवार की सडक़ हादसे में जान गई।

कारोई थाने के एएसआई दयाल ने बताया कि दौलपुरा निवासी सुखदेव 56 पुत्र उदा गुर्जर बुधवार सुबह खेत पर गया। जहां मोटर चलाते वक्त स्टार्टर से उसे करंट लगा। इससे हालत बिगड़ गई। परिजन सुखदेव को जिला अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इसी तरह दो अन्य घटनायें जहाजपुर थाना इलाके में हुई। एएसआई द्वारका प्रसाद ने बताया कि रतनपुरा निवासी गुमान 35 पुत्र उगमा मीणा सिजारे के खेत पर फसल की रखवाली करने गया था। रात को वह पानी पीने कुएं पर गया, जहां पैर फिसलने से वह कुएं में जा गिरा और डूब गया। सुबह घर नहीं लौटने पर गुमान की परिजनों ने तलाश शुरु की। दोपहर करीब दो बजे उसकी लाश कुएं में तैरती मिली, जिसे बाहर निकाल कर जहाजपुर अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। इसी तरह एक अन्य हादसा भवानीपुरा क्षेत्र में हुआ। दीवान राजेश कुमार ने बताया कि हिंडोली थाने के गुड्ढा गोकुलपुरा निवासी सुरेश 35 पुत्र प्रभु मीणा बीती रात बाइक से पीपलुंद से जहाजपुर की ओर जा रहा था। भवानीपुरा क्षेत्र में सुरेश को वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में सुरेश की मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम बुधवार सुबह करवाया गया। पुलिस इन हादसों के कारणों की जांच कर रही है। 

Similar News