चेनस्नेचर पूनम चन्द्र की निशानदेही से दो सोने की चेन बरामद, एक सर्राफा कारोबारी भी हुआ गिरफ्तार

भीलवाड़ा बीएचएन। शातिर चेनस्नेचर पूनमचंद उर्फ पीयूष की निशानदेही से सुभाषनगर पुलिस ने करीब 5 लाख रुपये कीमत की दो सोने की चेन बरामद की है। इनमें से एक चेन आरोपित के ठिकाने से, जबकि दूसरी जोधपुर के एक सर्राफा कारोबारी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बरामद की गई। दोनों आरोपितों को फिल्हाल जेल भिजवा दिया गया। अन्य प्रकरण में पूनमचंद को जल्द ही पुलिस दुबारा गिरफ्तार करेंगी।
सुभाषनगर थाने के दीवान सतीश कुमार ने बताया कि 13 मार्च को पुलिस ने शातिर चेनस्नेचर जौधपुर की बैरवा भाकर भीलबस्ती निवासी पूनमचंद्र उर्फ पीयूष 29 पुत्र जगदीश नायक को गिरफ्तार किया था। यह आरोपित वर्तमान में जालावास थाना विवेक विहार जौधपुर में किराये से रह रहा था। पुलिस ने आरोपित को रिमांड पर लेकर पूछताछ की। इसके बाद पुलिस टीम जौधपुर गई, जहां आरोपित की निशानदेही से 10 जुलाई 2024 को ऑनेस्टी पाव भाजी शॉप के पास वर्धमान कॉलोनी निवासी रेशमा बापना से लूटी गई सोने की चेन के साथ ही 21 जनवरी 25 को आरसी व्यास कॉलोनी की कांता देवी झंवर से छीनी गई चेन बरामद की। पुलिस का कहना है कि एक चेन आरोपित के ठिकाने से बरामद की गई, जबकि दूसरी चेन उसने जगदीश सोनी को बैच दी थी। पुलिस ने जगदीश सोनी को गिरफ्तार कर एक चेन उससे बरामद की। पुलिस ने दोनों को जेल भिजवा दिया। पुलिस अब पूनम चंद को अन्य मामले में जेल से गिरफ्तार करेंगी। पुलिस का कहना है कि बरामद की गई दोनों चेन की कीमत 5 लाख रुपये है।